आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जायेंगे. आम तौर पर आपने गाँव के बारे में यही सुना होगा या फिर देखा होगा कि वहां के लोग थोड़े कम पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन इस अनोखे गांव में हर कोई पढ़ा लिखा है. यानि कह सकते हैं कि ये है ऐसी जगह जहां एक इंसान भी गंवार नहीं है, 100प्रतिशत लिट्रेसी है. इसी के साथ एक और खास बात है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.
यहां 100 प्रतिशत लिट्रेसी वाली इस जगह पर लोग 100 से भी ज्यादा साल जीते हैं. 100 की उम्र के पार भी ये लोग अपना काम खुद ही करते हैं. देश में नहीं पर ये जगह विदेश में जरुर है. जानें ऐसी कुछ 10 अनोखी विरासतों के बारे में जो इस देश ने अपने लोगों को दी है. यानि यहां का हर इंसान 100 साल से अधिक जीता है. ये बता गाँव जापान का है. जापान सिर्फ बुलेट ट्रेन के लिए ही नहीं मशहूर नहीं है बल्कि ये देश अपनी अनोखी विरासत और अनोखे नियमों को लेकर भी चर्चा में रहा है.