पिछले हफ्ते फ्रांस के कान शहर के मेयर ने समंदर किनारे महिलाओं के ‘बुर्किनीस’ पहनने पर पाबंदी लगाई थी। इसके बाद पूरी दुनिया में महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। मेयर डेविड लिस्नार्ड ने आदेश देते हुए कहा था कि ‘बुर्किनीस’ से तनाव पैदा हो सकता है क्योंकि फ्रांस चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के निशाने पर है। ‘बुर्किनीस’ पश्चिमी देशों में मुस्लिम महिलाओं में बेहद लोकप्रिय है।
बुर्किनीस इस्लामिक चरमपंथ का प्रतीक
यह एक तरह का स्विम सूट है जिससे पूरा बदन ढक जाता है। डेविड ने यह भी कहा था कि “बुर्किनीस इस्लामिक चरमपंथ का प्रतीक है और नैतिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ है। “नॉरफ्लॉक में रहने वाली आयशा जियाउद्दीन ने कहा, “यह कान की मुस्लिम महिलाओं पर इस्लामोफोबिक हमला है। बुर्किनीस मुझे समंदर किनारे जाने और वहां तैरने की आजादी देता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
