यमुनानगर : लोन दिलाने का झांसा देकर 48 हजार रुपये ठगे

थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में जड़ौदी गांव के अजय कुमार ने बताया कि वह बिजली निगम में अनुबंध आधार पर लगा हुआ है। वह अपना कोई बिजनेस करना चाहता था जिस लिए उसे लोन की जरूरत थी। उसके नाम कोई प्रोपर्टी न होने के कारण उसे बैंक से लोन नहीं मिल रहा था। एक दिन उसकी मां पुष्पा देवी पड़ोस में गई हुई थी।

उसे पड़ोस में रहने वाली महिला कमलेश कौर ने बताया की उसका जानकार गुरमीत उनकी लोन दिलाने में मदद कर सकता है। मां ने फोन पर गुरमीत से बात की तो उसने बताया कि वह पुलिस में है और उसकी ड्यूटी कुरुक्षेत्र में है। वह उनका लोन करवा देगा। 17 मार्च 2023 को उसने गुरमीत से बात की तो उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक की काॅपी साथ लेकर रक्षक बिहार नाका जगाधरी के पास बुलाया। उसने गुरमीत को बताया कि वह टैंट की दुकान करना चाहता है। जिसके लिए उसे पांच लाख रुपये की जरूरत है।

गुरमीत ने एचडीएफ बैंक से लोन दिलाने की बात कही। साथ ही फाइल की फीस 750 रुपये और इससे अलग 50000 रुपये खर्च आने की बात कही। गुरमीत ने कहा कि आपने सारे रुपये एक साथ नहीं देने हैं। जैसे-जैसे आपकी लोन फाइल आगे बढ़ेगी वह रुपये उसके खाते में डालते रहना। 22 मार्च काे गुरमीत ने उसे पाबनी बुलाया जहां उससे पांच हजार रुपये लिए।

27 मार्च को बस स्टैंड पर बुलाकर उससे दस्तावेजों पर साइन कराए और पांच हजार रुपये ले लिए। एक अप्रैल को उसने किसी शनिका शर्मा के खाते में पांच हजार रुपये डलवाए। 17 अप्रैल को गुरमीत का फोन आया कि एजेंट को फाइल चैक करने के लिए 2000 रुपये देने हैं।

उसने यह रुपये भी गूगल पे कर दिए। 22 अप्रैल फिर से फोन करके कहा कि वह 15 हजार रुपये का इंतजाम कर ले उसके खाते में 20 मई तक लोन की राशि आ जाएगी। गुरमीत के कहने पर उसने नरेश दत्त के खाते में रुपये डलवाए।

एक दिन उसने शनिका शर्मा से बात की तो उसने बताया कि गुरमीत अंकल उसके पापा नरेश दत्त के साथ काम करते हैं। इसके बाद गुरमीत ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। फिर उसने नरेश दत्त को फोन किया जिसने बताया कि गुरमीत उसके पास नारायणगढ़ में काम करता है। उनका मैरिज ब्यूरो का कार्यालय है। गुरमीत ने अब उसके पास से काम छोड़ दिया है। जो पैसे उसके उनके खाते में डलवाए गए थे वह भी उन्होंने गुरमीत को दे दिए थे। आरोपी ने धीरे-धीरे करके उससे 48 हजार रुपये हड़प लिए।

उसे बाद में पता चला कि गुरमीत ढलौर गांव का रहने वाला है और वह पुलिस में भी नहीं है। उसने गुरमीत से अपने रुपये मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा। अब वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत उसने थाने में दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com