यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां नवजात का शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नकटी नदी में बीते दिन दोपहर एक नवजात का शव मिला। मृत शिशु लड़का था जिसे एक कट्टे में बांध कर नदी में फेंका गया है। इसके पास कुत्ते मंडरा रहे थे। वहां खेल रहे बच्चों ने शव देखा तो उसे मिट्टी में दबा दिया। बाद में शव को निकाल कर थाना साढौरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।