यमुनानगर गोलीकांड में घायल शराब ठेकेदार ने तोड़ा दम, चंडीगढ़ PGI में चल रहा था इलाज

यमुनानगर : 4 दिन पहले रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में पुलिस चौकी के पास हुए गोलीकांड में घायल शराब ठेकेदार अर्जुन ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका पी.जी.आई. चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को गांव उन्हेड़ी पहुंचेगा। इससे पहले इस गोलीकांड में गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा व शराब कारोबारी पंकज मलिक की मौके पर ही गोलियां लगने से मौत हो गई थी।

इसके बाद इस गोलीकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ व काला राणा ग्रुप ने ली और साथ ही दोबारा ऐसी ही घटना को दोहराने की चेतावनी भी सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के माध्यम से दी गई थी।

मृतक पंकज और वीरंद्र
पुलिस की जांच में सामने आया कि हर दिन पंकज व अर्जुन उन्हीं के ग्रुप के रिंकू राणा के साथ जिम जाते थे और रिंकू राणा की ही हमलावरों ने रेकी की थी। इसकी भनक रिंकू राणा को लग गई और वह जिम नहीं गया जिस कारण पंकज व अर्जुन ने वीरेंद्र राणा से जिम जाने के लिए लिफ्ट ले ली। वीरवार की सुबह करीब सवा 8 बजे गांव खेड़ी लक्खा सिंह में जिम से बाहर निकलते हुए तीनों पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

हमलावरों ने करीब 60 से अधिक राऊंड फायर किए थे जिसमें वीरेंद्र राणा गोलनी व पंकज मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब अर्जुन की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने रिंकू राणा से पूछताछ के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की मदद करने वाले ताजेवाला निवासी अरबाज व छछरौली निवासी सचिन हांडा रिमांड पर हैं। इनके साथ काला राणा के गुर्गे सन्नी सलेमपुर का लेन-देन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि शूटरों को रुपए भी इन्हीं के जरिए भिजवाए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com