यजल समस्या के समाधान के लिए वार्डस्तर पर सौंपी जिम्मेदारी

गुरुग्राम। नगर निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए वार्ड स्तर पर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। निगम ने कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। शहरवासी अपने वार्ड से संबंधित कर्मचारी से मोबाइल पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देश पर वार्ड-1, 2 और 7 की सुपरवाइजर अमित कुमार (8901272801), वार्ड नंबर 8, 9 व 17 की सुपरवाइजर अशोक कुमार (8396963099), वार्ड नंबर 13, 20, 21, 22, 23, 24 की सुपरवाइजर दीपक (8383080586), वार्ड नंबर 10, 11, 12, 14, 15 व 16 की कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार (9671895169) व सुपरवाइजर कृष्ण (9210215152) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार वार्ड- 3, 4, 5, 6, 18 व 19 में सुपरवाइजर प्रवीण (7053780189), वार्ड-28, 29 व 30 में कनिष्ठ अभियंता राहुल खान (9821395267), वार्ड-31 व 32 में सुपरवाइजर साहिल (9050142102), वार्ड-33, 34 व 35 में कनिष्ठ अभियंता (9971070036) तथा वार्ड-25, 26 व 27 में कनिष्ठ अभियंता कपिल (9728822849) को तैनात किया गया है। निगमायुक्त ने बताया कि जिन क्षेत्रों में किसी कारणवश पेयजल आपूर्ति बाधित होती है, वहां पर टैंकरों से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। निगम द्वारा पिछले 15 दिन में 1000 से अधिक टैंकर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com