चीन के वुहान शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़के की जिज्ञासा उसके लिए भारी पड़ गयी और उसने अपने साथ कुछ ऐसा कर लिया जिसने उसे अस्पताल पहुंचा दिया. जी, 12 साल के लड़के ने मज़ाक मज़ाक में अपने प्राइवेट पार्ट में ऐसी चीज़ डाल ली जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया.
दरअसल इस लड़के ने अपने प्राइवेट पार्ट में मैग्नेटिक बॉल्स को डाल लिया जिसके बाद लड़के ने अपने लिए ही आफत खड़ी कर ली, ऐसा करने के बाद इस लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी सर्जरी करनी पड़ी. जिज्ञासा के चलते इस लड़के ने अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर 39 चुंबकीय गेंदों को डाल लिया था.
आपके शरीर के इस पार्ट पर है तिल तो आप है बेहद भाग्यशाली…
जब इस लड़के को अस्पताल ले जाया गया तब उसने डॉक्टर्स को बताया कि उसने कुछ विदेशी चीज़ें खा ली हैं लेकिन जब डाक्टरों ने उसका एक्स-रे निकलवाया तो उनके होश उड़ गए. दरअसल एक्स-रे में डॉक्टर्स को इस लड़के के प्राइवेट पार्ट में फंसीं हुई मेटल बॉल्स दिखाई दे रही थीं. इसके बाद डाक्टरों ने इस लड़के का ऑपरेशन करके इन मैग्नेटिक बॉल्स को बाहर निकाल दिया.
इन बॉल्स की वजह से इस लड़के का मूत्र मार्ग बाधित हो गया था लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मैग्नेटिक बॉल्स को इस लड़के के शरीर से बाहर निकाल दिया और अभी यह लड़का पूरी तरह से ठीक है और अस्पताल में रिकवरी कर रहा है