चीन में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने कपड़ों को सुखाने और बारिश से बचाने के लिए ऑटोमेटिक मशीन बनाई है और इसको एक रैक का आकार दिया है.

बच्चों में कई तरह का टैलेंट होता है जिसे वो बाहर निकाल कर नै नई चीज़ें करते हैं. ऐसे ही एक बच्चे ने भी किया है. उसने एक ऐसी काम की मशीन बनाई है जिससे हर महिला को मदद मिल सकती है. चीन के गुवांगडॉन्ग में रहने वाला लू जीझेन यहां के नॉर्थ-ईस्ट वुमेन एजुकेशन सेंटर में कक्षा 6 का छात्र है. जानते हैं इसके कमाल के बारे में. लू ऑटोमेटिक मशीन बनाने का आइडिया उसे मां की डांट खाने के बाद आया. यह मशीन बारिश होने पर एक्टिव हो जाती है और कपड़ों को भीगने से बचा लेती है. मौसम साफ होने पर यह वापस कपड़ों को धूप में फैला देती है.
ऐसे काम करती है मशीन- लू ने मशीन में सेंसर का प्रयोग किया गया है. जैसे ही इस पर पानी की एक भी बूंद गिरती है, वाटर प्रूफ रैक अपने आप बंद हो जाती है. इसके अलावा लाइट-सेंसेटिव सेंसर भी लगाया गया जो धूप खिलने और बादल साफ होने पर रैक को अपने आप ओपन करने में मदद करता है. यह मशीन एक प्रोटोटाइप है, लू इसे मार्केट में नहीं उतारना चाहते हैं. यह सिर्फ उन्होंने अपनी मां के लिए बनाया है.
कैसे आया मशीन बनाने का आईडिया- एक दिन मां बाहर जा रही थी ओर लू को कपड़े सुखाने की जिम्मेदारी देकर गई थीं. लू को हिदायत दी गई थी कि जब बारिश हो तो कपड़ों को उतार ले. लू खेलने में इनता ज्यादा व्यस्त रहा कि बारिश होने पर कपड़े उतारना भूल गया. वापस घर पहुंची मां ने उसे बहुत फटकार लगाई. इसी के बाद बच्चे का दिमाग चला और उसने ये मशीन बना डाली. इसे तैयार करने में लू के पिता और स्कूल टीचर्स ने भी मदद की. मशीन को 34वें गुआंगशी प्रोविंशियल यूथ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन फेस्ट में पेश किया गया. प्रतियोगिता में इस इनोवेशन से जज काफी प्रभावित हुए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal