दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे जहां ओर एक उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं, बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया और नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते लोग दोपहर तक परेशान रहे। वहीं, मौसम विमाग ने आग दो-तीन दिन बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 16 राज्यों के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में शुक्रवार तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली में एक बार फिर से मौसम के तेवर बदले हुए नजर आए। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के इलाकों में हुई झमाझम बारिश के चलते तमाम इलाकों में जाम लग गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal