हमारे दिमाग में मौत को लेकर अनेक तरह की धारणाएं हैं जैसे: मौत के बाद क्या होता है, मरने के बाद इंसान की आत्मा कहां जाती है। कई तरह के वैज्ञानिक और पौराणिक शोधों के बावजूद आज भी इंसान कि इस जिज्ञासा को शांत नही कर पाते। लेकिन क्या आप ने कभी यह सोचा है कि मृत्यु से चंद मिनट पहले मरने वाला इंसान उस दौरान सोचता क्या है?
नही तो आइए आज हम आप को बताते है मौत के बारे में
विशेषज्ञों की मानें तो स्वर्गवासी होने से पहले व्यक्ति जीवन के उन पलों को याद करता है जिसका संबंध उसके अच्छे और बुरे होने से है। ज्यादातर वह व्यक्ति अपने उन बुरे कर्मों को याद करता है जब उसने जीवन जीने के दौरान दूसरे पर किए। वहीं अगर हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्सों की बात करें जो अकसर मृत्यु के दौरान अपने मरीजों के पास होती हैं तो व्यक्ति स्वर्गवासी होने से पहले बहुत ही शांत रहने की कोशिश करता है।