इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। इन विभिन्न पदों पर निकली नौकरियों के लिए अभ्यर्थी नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर रखी गई है। आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं..
IOCL ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (जेईए), जूनियर टेक्निकल असिस्टेट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालाइसिस्ट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन विभिन्न पदों के लिए कुल 57 रिक्तियां हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर शाम 5 बजे तक है। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है। इन रिक्तियों में से 49 पद जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के लिए निर्धारित हैं।
जबकि, जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंस्ट्रूमेंटैशन/टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 4 पद और जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट मेक-फिटर कम रिगर के 3 पद हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 नवंबर को होगी। जिसके बाद 18 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा।