आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. संता क्लॉज ने कल रात ही बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट बांटे. वहीं कुछ घरों में परिवार वालों ने ही सीक्रेट संता क्लॉज बन कर बच्चों की तकिया के नीचे गिफ्ट रखे. संता क्लॉज बच्चों को मोज़े में रखकर गिफ्ट देते हैं. क्या आपके मन में कभी ये ख्याल आया कि संता क्लॉज बच्चों को मोज़े में ही गिफ्ट क्यों बांटते हैं. आइए जानते हैं संता क्लॉज द्वारा मोज़े में गिफ्ट बांटने के पीछे की दिलचस्प कहानी…
पहले चौथी शताब्दी में एशिया माइनर में एक स्थान मायरा जोकि अब तुर्की में है, में सेंट निकोलस नाम का एक आदमी रहता था. सेंट निकोलस बहुत धनवान व्यक्ति था लेकिन उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी थी. सेंट निकोलस काफी दयावान था. वो अक्सर ही जरूरतमंद लोगों की बिना उनको बताये मदद किया करता था. वो एकदम चुपके से लोगों को तोहफे देता जिसे देखकर लोग खुश हो जाते.
सेंट निकोलस को एक बार कहीं से पता चला कि एक गरीब आदमी की तीन बेटियां है, जिनकी शादियों के लिए उसके पास बिल्कुल भी पैसा नही है. ये बात जान निकोलस इस शख्स की मदद करने पहुंचे. निकोलस ने एक रात इस आदमी की घर की छत में लगी चिमनी के पास पहुंचे और वहां से सोने से भरा बैग डाल दिया. उस दौरान इस गरीब शख्स ने अपना मोजा सुखाने के लिए चिमनी में लगा रखा था.