खरड़ पुलिस ने हेरोइन सहित तीन कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपितों में से एक की पहचान स्टेडियम कॉलोनी बारामुला निवासी अदनान फारुक डार के रूप में हुई है।
अदनान इस समय फ्लैट नंबर 364 आंसल एपीआइ लांडरा रोड खरड़ में रह रहा था। वहीं पकड़े गए दो अन्य आरोपितों में गांव बोनियार बारामुला के फैजल महमूद खान और नवग्राम सिटीपोरा श्रीनगर निवासी मीर युनायब खालिद शामिल है। फैजल अदनान के साथ उसी के फ्लैट में रह रहा था, जबकि मीर युनायब शिवालिक सिटी खरड़ में एक अलग किराए के फ्लैट में रहता है।
एएसआइ जीवन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी बरसाती पुली खरड़ के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर तीनों कश्मीरी युवकों को नाकाबंदी कर पकड़ा गया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन दिल्ली से लेकर आते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal