मोर्टार, गैस से भरे कनस्तर… विस्फोटक से भरा था ट्रक; FBI को मिले अहम सुराग

अमेरिकी के लासवेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर बुधवार को टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट मामले में अब कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। साइबरट्रक में पटाखों के मोर्टार और कैंप फ्यूल के कनस्तर मिले हैं।
इस घटना में गाड़ी में मौजूद संदिग्ध की मौत हो गई थी। अब मामले में आतंकवाद के एंगल से जांच की जा रही है। लासवेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा कि वाहन के अंदर मौजूद शख्स की मौत हो गई और पास खड़े 7 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जांच जारी
बुधवार को दोपहर बाद भी वाहन से बॉडी निकालने का प्रयास जारी था। साथ ही गाड़ी में मौजूद साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं।

हमारा पहला लक्ष्य है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाए। उसके बद हम यह तय करेंगे कि यह आतंकी घटना है या नहीं।
एफबीआई के स्पेशल एजेंट इंचार्ज

पुलिस ने कहा कि एजेंसियों को जानकारी है कि ट्रक को रेंटल एजेंसी से किसने किराए पर लिया था, लेकिन इसका खुलासा तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक तय नहीं हो जाता कि मरने वाला व्यक्ति वही था। इस मामले पर रेंटल एजेंसी की तरफ से भी अब तक कुछ नहीं कहा गया है।

मस्क ने उपलब्ध कराए फुटेज
पुलिस ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी के चार्जिंग स्टेशन के वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए हैं, जिससे जांच में काफी सहयोग मिला। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी लास वेगस में सुबह 7:30 बजे दाखिल हुई। इसके बाद करीब एक घंटे की ड्राइव के बाद वह ट्रंप इंटरनेशनल होटल के वैलेट एरिया में पहुंची, जहां विस्फोट से पहले करीब 15-20 सेकेंड के लिए रुकी।

एलन मस्क ने बुधवार दोपहर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, ‘हमने कन्फर्म कर लिया है कि विस्फोट की वजह गाड़ी में ले जाए जा रहे भारी मात्रा में पटाखे या बम थे। इस विस्फोट की वजह गाड़ी नहीं थी। विस्फोट के वक्त गाड़ी की टेलीमेट्री पॉजिटिव थी।’

साइबर ट्रक विस्फोट की घटना न्यू आरलियंस में हुए हमले के बाद हुई थी, जहां नये साल का जश्न मना रहे लोगों को एक गाड़ी ने रौंद दिया था। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी और हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया था। एजेंसियों का मानना है कि हमलावर अकेला नहीं था।

चश्मदीदों ने बताया घटनाक्रम
पुलिस ने कहा, ‘हम न्यू आरलियंस में हुए घटना के साथ ही दुनिया में हो रहे दूसरे हमलों को भी जांच के दायरे में ला रहे हैं। हम कुछ भी नहीं छोड़ेंगे।’ लासवेगस ब्लास्ट की चश्मदीद एना ब्रूस ने कहा कि उन्होंने तीन ब्लास्ट की आवाज सुनी।
उन्होंने कहा, ‘पहला ब्लास्ट तब हुआ, जब हमने आग देखी। दूसरा ब्लास्ट बैटरी का ऐसी ही किसी चीज का था। तीसरा काफी भयंकर था।। चारों ओर धुआं फैल गया। हमें तुरंत वहां से जगह खाली करने को कहा गया।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com