नवंबर महीने की शुरुआत ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट ने दिवाली सेल की शुरुआत से की है. गुरुवार से फ्लिपकार्ट ने ‘बिग दिवाली सेल’ शुरू कर दी है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य सामानों पर 80 फीसदी तक छूट मिल रही है. त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शुरू किए गए इस ऑफर में कई एक्सक्लूसिव डील भी पेश की गई हैं.
इन कैटेगरीज पर मिल रहे ऑफर:
फ्लिपकार्ट अपनी ‘बिग दिवाली सेल’ पर लगभग सभी श्रेणियों में भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी प्रमुखत: मोबाइल एंड टैबलेट्स, इलेक्ट्रोनिक्स, फैशन, टीवी और एप्लायंसेज, ब्यूटी और टॉयज पर भारी छूट दी जा रही है. इनके अलावा होम एंड फर्नीचर पर भी कई ऑफर्स मिल रहे हैं.
ऐसे पाएं ज्यादा छूट:
फ्लिपकार्ट के इस बिग दिवाली सेल पर अगर आप सामान खरीद रहे हैं. आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो आप यहां पर ज्यादा छूट हासिल कर सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर न सिर्फ नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी.
इस कैटेगरी में 90 फीसदी तक की छूट:
फ्लिपकार्ट की इस सेल में होम अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. अगर आप कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां आपको 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. बेड्स, बेडशीट्स व अन्य चीजों पर आपको 90 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
गेमिंग लैपटॉप्स पर आपको 30 हजार रुपये तक की छूट यहां दी जा रही है. स्मार्टफोन्स की बात करें तो इन पर भी आपको 1 हजार से लेकर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर्स भी यहां दिए जा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal