आपके फ़ोन की आपने देखा होगा मोबाइल में हमेशा ‘फ्लाइट मोड’ का ऑप्शन होता है और ये देखकर आपने कई बार सोचा होगा कि ये क्यों दिया जाता है तो अगर आपको भी नहीं पता है तो हम बता देते हैं कि इसका सीधा सा संबंध फ्लाइट यानि एयरोप्लेन से है।
मोबाइल फ्लाइट मोड में रखने का कारण :
# आपके मोबाइल फ़ोन को ‘फ्लाइट मोड’ में इसलिए करवाया जाता है, क्योंकि आपका ये छोटा सा मोबाइल फ़ोन पूरे फ्लाइट के ऑपरेशन को अवरुद्ध कर सकता है।
70 करोड़ लोगों के ई-मेल आईडी और पासवर्ड हैक, पूरे दुनिया में मचा हडकंप, जानिए कैसे करें चेक
# जब मोबाइल को ‘फ्लाइट मोड’ पर रखने से आपके फ़ोन की सारी डेटा सर्विस जैसे WiFi, GSM, ब्लूटूथ आदि डिसेबल हो जाते है।
# अगर आपका फ़ोन फ्लाइट मोड पर नहीं है तो सिग्नल फ्लाइट की सेंसिटिव इलेक्ट्रनिक डिवाइसेस के सिग्नल को अवरुद्ध कर सकता है।
# फ्लाइट का लैंडिंग और टेक ऑफ होना दोनों ही संवेदनशील ऑपरेशन है जिनमें बेहद सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत होती है।
# इन दोनों ही प्रक्रिया के दौरान पायलट को फ्लाइट कंट्रोल सेंटर से संपर्क करना पड़ता है। ऐसे में आपके फ़ोन ट्रैफिक कंट्रोलर से मिलने वाले निर्देश में बाधा डाल सकते है।