मुंबई: आए दिन आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान कर देते हैं। अब जो मामला हाल ही में सामने आया है वह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सांताक्रूज इलाके का है। यहाँ 25 दिसंबर को मोबाइल चोर होने के शक में 30 साल के एक व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है इस मामले में पुलिस ने बीते रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के बारे में जानकारी भी खुद मुंबई पुलिस ने दी है।

इस मामले के बारे में बात करते हुए सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ‘मृतक की पहचान शहजाद खान के रूप में हुई है।’ इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शहजाद खान बीते शुक्रवार तड़के एक बगीचे में गया था। वहीं उस दौरान वहां रहने वाले छह लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन लोगों ने शहजाद खान को खंभे से बांध दिया और रस्सियों और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की।
इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि ‘एक राहगीर उसे एक ऑटोरिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’ अब पुलिस का कहना है कि ‘इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’ वैसे यह ऐसा पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिन्होंने लोगों को हैरान किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal