मोदी सरकार लांच करने जा रही है एक रुपए का नोट, जानिए क्या है इसमें खास

भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक रुपये का नया नोट आने वाला है। मोदी सरकार एक रुपये का नया नोट लांच करने जा रही है। हालांकि इन नोटों की प्रिंटिंग रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) नहीं, बल्कि वित्त मंत्रालय करेगा। इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने छपाई से संबंधित गजट अधिसूचना जारी की है। इस एक रुपये के नए नोट में ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ के ठीक ऊपर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ रहेगा।

इसके साथ ही इस नोट पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती के दस्तखत होंगे। उनका दस्तखत हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में होगा। एक रुपये के नोट पर 2020 सीरीज के एक रुपये के सिक्के का रेप्लिका भी अंकित होगी, उसपर ‘सत्यमेव जयते’ भी लिखा हुआ होगा। इसके साथ में इसपर नंबरिंग पैनल पर ‘L’ भी लिखा होगा। इस नोट पर पहले तीन अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स एक साइज में लिखे हुए रहेंगे। नए नोट की दायीं ओर नीचे की ओर काली पट्टी पर नंबरिंग पैनल होगा। इस नोट पर बनाए गए एक रुपये के सिक्के पर 2020 लिखा रहेगा और रुपये का चिन्ह भी बना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com