केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2047 तक विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और स्वभाषा अपनाने पर जोर दिया है।उन्होंने अपनी दो दिवसीय राजस्थान यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को जोधपुर में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 11 साल में भारत को वैश्विक नेतृत्व, निर्यात, स्टार्टअप और डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाया है।
हम दुनिया में चौथे नंबर के अर्थतंत्र बन गए हैं- शाह
उन्होंने अपनी दो दिवसीय राजस्थान यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को जोधपुर में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 11 साल में भारत को वैश्विक नेतृत्व, निर्यात, स्टार्टअप और डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाया है। हम दुनिया में चौथे नंबर के अर्थतंत्र बन गए हैं, हमारा निर्यात दोगुना हो चुका है और हम चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। दुनिया में होने वाले प्रति 100 डिजिटल लेन-देन में से 50 भारत में होते हैं।
भारत मोबाइल उत्पादन में दूसरे, स्टार्टअप में तीसरे, दवाइयां बनाने व ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दुनिया में तीसरे नंबर पर है। शाह ने जयपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में 9000 से अधिक पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इनमें करीब ढाई हजार महिला पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं।इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नौ हजार कांस्टेबलों को किसी सिफारिश नहीं, बल्कि योग्यता से नियुक्ति मिली है। कोई राज्य तभी आगे जा सकता है, जब नियुक्ति पादर्शिता से की हो।
उन्होंने कहा, पहले कानून अंग्रेजों के बनाए हुए थे, जिनका मकसद अंग्रेजों की रक्षा करना और उनका खजाना भरना था। भारतीय न्याय संहिता में कानूनों का भारतीयकरण किया गया है। इन कानूनों के पूरी तरह से लागू होने के बाद जो भी एफआइआर दर्ज होगी, उसमें केवल तीन साल में सर्वोच्च न्यायालय तक से न्याय मिल जाएगा।
इससे पहले शाह ने जोधपुर में माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेन्शन एंड एक्सपो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण में माहेश्वरी समाज का बलिदान और योगदान बहुत बड़ा रहा है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई में माहेश्वरी समाज ने योगदान दिया।
माहेश्वरी समाज के हाथ में तलवार और तराजू दोनों अच्छे लगते हैं। राम मंदिर आंदोलन में सबसे पहली आहुति देने वाले दोनों भाई माहेश्वरी समाज से थे। कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा लोगों को काम देने वाला रहा है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
शाह ने राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में लगातार पेपर लीक होते थे। अब भजनलाल सरकार ने पेपर लीक की प्रक्रिया पर रोक लगाई है। भाजपा सरकार बनने के बाद अपराध 14 प्रतिशत कम हुए हैं व पुलिस का आधुनिकीकरण हुआ है। आगामी दिनों में राजस्थान का भविष्य उज्जवल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal