राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी-शाह सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. नागरिकता संशोधन कानून से भारत की आत्मा तार तार हुई है. देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है.

सोनिया गांधी ने कहा, ‘’आज नौजवान नौकरी पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं. दशकों से ऐसी बेरोजगारी नहीं थी, लेकिन अब हर ओर बेरोजगारी है. हम देश के लिए कठोर संघर्ष कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’बेरोजगारी की वजह से अब पूरे परिवार की आत्महत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं. आज रोजमर्रा की चीजों की कीमत महंगी होने से लोगों की नींद हाराम हो गई है.’’
सोनिया ने कहा, ‘’आज जनता का पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है. जनता अपना पैसा घर में भी नहीं रख सकती. क्या यहीं हैं मोदी के अच्छे दिन?’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में जिसके साथ अन्याय होगा, कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी. मोदी-शाह सरकार को संविधान की परवाह नहीं है. इन लोगों को बस अपनी राजनीति की परवाह है. लोगों को लड़ाओं और राजनीति करो.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal