नर्मदा की आरती मोबाइल और टॉर्च से हुई
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी गुजरात में सूखाग्रस्त सौराष्ट्र के लोगों के लिए जल पहुंचाने के उद्देश्य से सौनी यानि सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना सौराष्ट्र के लिए परियोजना के प्रथम चरण के शुभारंभ के लिए जामनगर पहुंचे थे।
इस परियोजना से सूखे से जूझने वाले सौराष्ट्र को पानी की आपूर्ति होगी। गौरतलब है कि 12 हजार करोड़ की सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना की शुरुआत मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2012 में की गई थी।
इस योजना के तहत पहले चरण में 10 बांधों को पाइपलाइन के जरिए एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 115 की जाएगी।