ब्रिटेन में शुगर टैक्स लगने से ये बेल्जियम, फ्रांस और हंगरी के क्लब में शामिल हो जाएगा. इन देशों में शुगरयुक्त पेय पदार्थों पर अलग-अलग तरह को टैक्स लगाया जाता है. इतना ही नहीं, स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे में तो कई सालों से इस तरह का टैक्स वसूला जा रहा है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/08/obesity-11-1-620x330.jpg)