मोक्षदा एकादशी के दिन इन गलतियों से कामों में आएगी बाधा

प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष माह में मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से दुख दूर होते हैं और जीवन खुशहाल होता है। पंचांग के अनुसार इस बार मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर (Mokshada Ekadashi 2024 Date) को किया जाएगा। इस दिन व्रत के नियम का पालन करना चाहिए। इससे श्रीहरि प्रसन्न होते हैं।

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की उपासना करने का विधान है। साथ ही पापों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजा और व्रत करने से जीवन सदैव खुशहाल रहता है। माना जाता है कि इस दिन कुछ गलतियों को करने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कामों में बाधा आती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi 2024 Vrat Niyam) के दिन क्या करें और क्या न करें?

मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करें (What to do on the day of Mokshada Ekadashi)

मोक्षदा एकादशी व्रत को विधिपूर्वक करना चाहिए।
इस दिन दान करने से अन्न और धन की कमी नहीं होती है।
श्रीहरि और मां लक्ष्मी को फल और मिठाई समेत प्रिय भोग अर्पित करने चाहिए।
भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।
एकादशी के दिन भजन-कीर्तन करना चाहिए।
व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में करें।
तुलसी माता की विशेष पूजा करें।

मोक्षदा एकादशी के दिन क्या न करें (What not to do on the day of Mokshada Ekadashi)

मोक्षदा एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित है।
इसके अलावा तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
घर और परिवार में किसी से वाद-विवाद न करें।
सुबह की पूजा के बाद दिन में न सोएं।
बड़े बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान भूलकर भी न करें।
धन की बर्बादी न करे।
पशु-पक्षी को परेशान नहीं करना चाहिए।
एकादशी के दिन तुलसी दल तोड़ना वर्जित है।
घर और मंदिर को गंदा न रखें, क्योंकि मां मां लक्ष्मी का वास साफ-सफाई वाली जगह पर होता है।

मोक्षदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी और 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है। इस प्रकार 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com