एजेंसी/ नई दिल्ली : क्वालीफायर के जरिए ओलंपिक का टिकट हासिल करने में नाकाम रहीं भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का रियो ओलंपिक खेलने की उम्मीद अब भी बाकि है. भारत उनके लिए वाइल्ड कार्ड प्रवेश की मांग कर सकता है. 
बता दें कि मैरीकाम (51 किलो) पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी जो महिला मुक्केबाजों के लिए दूसरा और आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट था. मैरीकॉम को अस्ताना में हुए उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचना था ताकि रियो का टिकट कटा सके.
भारत में मुक्केबाजी का संचालन कर रही तदर्थ समिति के अध्यक्ष किशन नरसी ने कहा, ‘मैरीकॉम शानदार खिलाड़ी है और उसका योगदान अतुल्य है। हमने उसके लिए वाइल्ड कार्ड मांगने का फैसला किया है. AIBA को कई आवेदन मिलेंगे जिन पर गौर करने के बाद वह फैसला लेगा.’
ज्ञात हो कि महिला मुक्केबाजी में 3 ओलंपिक वर्गों 51 किलो, 60 किलो और 73 किलो में एक ही वाइल्ड कार्ड उपलब्ध है. अभी तक ओलंपिक के लिए भारत से सिर्फ एक मुक्केबाज शिवा थापा (56 किलो) ही क्वालीफाई कर सका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal