मैनचेस्टर में होगी विकेटकीपर साहा के कंधे की सर्जरीः BCCI

ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में होगी. शनिवार को बीसीसीआई ने यह पुष्टि की. उसने अपने बयान में कहा, ‘ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी.’

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि टेस्ट विकेटकीपर की यह समस्या एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में गड़बड़ी के कारण और बढ़ गई. अब बताया गया कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डॉक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में एनसीए में उनका उपचार किया गया था.

साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया, लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी बात का खुलासा नहीं किया. बीसीसीआई ने अपने बचाव में कहा था कि एनसीए में उनका पूरा उपचार भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की देखरेख में किया गया था.

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक टाइमलाइन पोस्ट की, जिसमें साहा की चोट की प्रकृति और आगे की कार्रवाई के बारे में बताया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com