ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में होगी. शनिवार को बीसीसीआई ने यह पुष्टि की. उसने अपने बयान में कहा, ‘ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी.’
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि टेस्ट विकेटकीपर की यह समस्या एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में गड़बड़ी के कारण और बढ़ गई. अब बताया गया कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डॉक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में एनसीए में उनका उपचार किया गया था.

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक टाइमलाइन पोस्ट की, जिसमें साहा की चोट की प्रकृति और आगे की कार्रवाई के बारे में बताया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal