दिल्ली से सटे बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी वेगा सोसायटी में रहने वाले दंपती के शव बंद फ्लैट में मिले हैं। जांच के दौरान पता चला है कि 47 वर्षीय पति ने 30 वर्षीय पत्नी की हत्या सिर पर सिलबट्टा मारकर कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वह खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। उसने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है जो कि पुलिस को मिला है। उसने मौत का कारण पत्नी से विवाद व गृहक्लेश को बताया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों का विवाह मैट्रिमोनियल साइट के जरिये दो वर्ष पूर्व हुआ था। गाजियाबाद के इंद्रापुरम का रहने वाला गिरीश भटनागर पत्नी मनीषा कोहली के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी वेगा सोसायटी की 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रह रहा था। गिरीश की अविवाहित बहन भी उनके साथ फ्लैट में कई महीने तक रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal