मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों से कहा है कि ये लोग आपसे एक मुट्ठी चावल मांग रहे हैं तो आप उनसे इसका एमएसपी मांगो।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की थी। जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता किसानों से एक मुट्ठी चावल मांगेंगे और फिर बाद में एकत्रित आनाज के द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
किसान नेताओं ने बंगाल में भाजपा का विरोध करने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए वह बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत का आयोजन कर किसानों से भाजपा के पक्ष में वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि आप भाजपा को छोड़कर जिसे वोट देना चाहें दें लेकिन भाजपा को नहीं दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
