मेरे दोस्त अनुराग कश्यप की बनाई दुनिया में महिलाएं शक्तिशाली होती हैं: अभिनेत्री तापसी पन्नू

अनुराग कश्यप को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस विवाद में कई लोग अनुराग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अब अनुराग की दोस्त और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें सपोर्ट किया है.

तापसी ने बिना अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों का जिक्र किए अपने अंदाज में उन्हें सपोर्ट किया. तापसी ने अनुराग संग टहलते हुए ली गई फोटो को शेयर किया है, जहां उन्होंने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं, ‘क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं.

तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.’

तापसी के इस पोस्ट पर कई फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खरी-खरी भी सुना रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि तापसी एक #MeToo आरोपी को सपोर्ट करके गलत कर रही हैं.

बता दें कि पायल ने इस मामले की पूरी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि अनुराग ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्त‍िजनक वीडियो दिखाए थे. उन्होंने बताया कि #MeToo मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि पायल ने ये ट्व‍ीट्स बाद में डिलीट कर दिए. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने परिवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं. पायाल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है.

उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किए ट्वीट की बात करें तो पायल ने लिखा था- ‘अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया. नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.’

इसे लेकर शनिवार देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com