मुख्यमंत्री ने अमृत वाटिका में अपने हाथों से पौधरोपण भी किया। वहीं विकास एवं पंचायत मंत्री देंवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाद मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम लोगों के माटी से प्रेम को बयान कर रहा है।
मेरी माटी-मेरा देश पर आधारित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बुधवार को सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि नई अनाज मंडी के सामने स्थित सेक्टर 21 में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंच पर आटो बच्चों तुम्हें दिखाएं गीत गाया और देशप्रेम की शपथ दिलाई। उन्होंने मंच से उतर कर विभिन्न स्थानों से आए 242 कलशों को प्रणाम किया।
कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने एक से बढक़र एक बेहतर प्रस्तुति दी। यहां विभिन्न जिलों से आए 242 कलश कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। इन कलशों को मुख्य मंच के सामने आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मुख्यमंत्री ने अमृत वाटिका में अपने हाथों से पौधरोपण भी किया। वहीं विकास एवं पंचायत मंत्री देंवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाद मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम लोगों के माटी से प्रेम को बयान कर रहा है।
जवान, किसान, पहलवान सभी माटी को पवित्र मानते हैं। इसके लिए ही हमारे जवान शहीद हुए और हमें आजादी मिली। वहीं शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि माटी के लिए तन, मन, जीवन सब समर्पित है। भगवान राम ने भी अपनी मातृभूमि की माटी को स्वर्ग के समान माना था। स्वामी विवेकानंद भी अपनी माटी से प्रेम करते थे। हरियाणा में माटी तो आन बान शान है। यह हमारे अभिमान, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक है। इसके लिए अनगिनत लोगों ने शहादत दी। कार्यक्रम में बताया गया कि हरियाणा से सभी कलश दिल्ली जाएंगे और देश को भावनात्मक जुड़ाव में जोडे़गी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal