मेरिडियन स्कूल के फाउंडेशन डे पर मचा धमाल

देहरादून में नए साल के स्वागत और मौजूदा साल की विदाई से पहले द मेरिडियन एलाइट स्कूल में जश्न और धमाल मचा। मौका था स्कूल के फाउंडेशन डे सेलेब्रेशन का जिसमें सर्दी की शाम नन्हे बच्चों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से अभिभावकों और अपनी टीचर्स के होश उड़ा दिए और जमकर तालियां बटोरी। आपको बता दें कि शाष्त्री नगर हरिद्वार रोड पर साल 2003 में गनानन्द सेमवाल ने इस स्कूल की स्थापना की थी जो आज शहर में एलकेजी से 8वीं तक के बच्चों के लिए बेहतरीन एजुकेशन पॉलिसी और अनुभवी टीचर्स के साथ एक स्थापित शिक्षण संस्थान बन चुका है।

स्कूल प्रबंधक ममता सेमवाल और प्रिंसिपल प्रमोद सेमवाल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन अपने हर स्टूडेंट को क्वालिटी एजुकेशन के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से न सिर्फ प्रतिभाशाली बनाते हैं बल्कि नैतिक शिक्षा और शारीरिक शिक्षा प्रदान करने के लिए समय समय पर सांस्कृतिक आयोजन , योगा , म्यूजिक और स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी कराते हैं जिससे केजी क्लास से लेकर सीनियर क्लास के बच्चे शिक्षा के साथ साथ किसी न किसी ख़ास विधा में आगे बढ़ रहे हैं।

बीते शनिवार को आयोजित इस फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन में बच्चों ने ग्रुप डांस , फोक , वेस्टर्न , उत्तराखंडी , पंजाबी और राजस्थानी नृत्य में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों के साथ साथ टीचर्स का भी दिल जीत लिया। आपको बता दें कि स्कूल की को – ऑर्डिनेटर शारदा नेगी , आरती बिष्ट , कुसुम असवाल , आशा नेगी , गुड्डी नेगी , शोभा डोभाल , नेहा सजवाण , ज्योति , सुमन बिष्ट , रेखा पंवार और निशा कुकशाल ने इन नन्हे मुंहे बच्चों को बेहद कुशलता के साथ नृत्य और परफॉर्मेंस की एक्स्ट्रा क्लास लेकर उनकी प्रतिभा को तराशा है जिसका गवाह बना मेरिडियन स्कूल का फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन। शाइनिंग समाचार स्कूल प्रबंधन और सभी स्टूडेंट्स को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई देकर नए साल 2026 की शुभकामनाएं देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com