पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी औद्योगिक नगरी मेरठ में भी बॉलीवुड ने दस्तक दी है। यह दस्तक भी इतनी जोरदार कि भीड़ बेकाबू हो गई।
मेरठ में फिल्म जाको राखे साइयां के सेट पर कल रात मवाना के मधुबन मंडप में हरियाणा की मशहूर रागिनी कलाकार सपना चौधरी ने म्हारे तन को कभी रिफ्यूज करके, हुस्न की बतियां फ्यूज कर्दे म्हारे सइयां सइयां सइयां पर जमकर ठुमके लगे। सात मिनट के देहाती मिक्स गाने में कई री-टेक हुए। सिक्योरिटी फोर्स और तमाम बंदिश के बावजूद सीटियां गूंजी और हूटिंग भी जमकर होने के कारण भीड़ वहां पर बेकाबू हो गई।
फिल्म की शूटिंग ढिकौली गांव में धन सिंह की कोठी से शुरू हुई थी और अब सेट मवाना में लगा है। बस स्टैंड पर मुख्य किरदार जीवनलाल बने राजपाल यादव की शादी की तैयारी और एनकाउंटर के बीच कल सपना चौधरी का आइटम सांग मध्यरात मधुबन मंडप में शुरू हुआ।
सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हुई। पुलिस फोर्स और सीटियां व हूटिंग के बीच सपना ने डांस शुरू किया। रंग-बिरंगी लाइट से नहाये सेट पर गोल्डन सूट में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए। यहां पर आखिर कई री-टेक के बाद गाने का सीन ओके हुआ।