इमरान खान बीजिंग में आयोजित हो रहे ‘बेल्ट ऐंड रोड समिट’ (BRI) में शामिल होने चारदिवसीय दौरे के लिए चीन पहुंचे. यह उनका चीन का दूसरा दौरा है. इससे पहले इमरान ने नवंबर महीने में बीजिंग का दौरा किया था. बीजिंग में पहुंचने पर प्रधानमंत्री इमरान खान का जैसा स्वागत हुआ, उसे देखकर किसी को नहीं लगा कि पाकिस्तान चीन का सबसे जिगरी दोस्त है. जब इमरान खान चीन पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए चीन का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा उन्हें रिसीव करने के लिए बीजिंग की म्युनिसिपल कमिटी की डेप्युटी सेक्रेटरी जनरल ली लिफेंग पहुंचीं. उनके साथ पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ जिंग और चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद मौजूद थे.