मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने निकाली 745 नौकरियां, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 745 नौकरियां निकाली है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

नोएडा मेट्रो ने स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल, अकाउंट असिस्टेंट के 745 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। 

img_20161209045600वेबसाइट: www.delhimetrorail.com

ऑनलाइन अप्लाई: 15 दिसंबर तक

फीस सबमिशन: 19 दिसंबर तक

अप्लीकेशन फीस: 400 रुपये जनरल,

ओबीसी,एससी, एसटी:150 रुपये 

वैकेंसी

स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर: 194 पद

एलिजिबिलटी: इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या समकक्ष या फिजिक्स, केमिस्ट्री/ मैथ्स के साथ बीएससी ऑनर्स या बीएससी या समकक्ष।

पे स्केल: 13500-25500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट: 65 पद

एलिजिबिलटी: ग्रैजुएशन के साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में 6 सप्ताह का सर्टिफिकेट।

पे स्केल: 10170-18500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल: 59 पद

एलिजिबिलटी: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष।

पे स्केल: 13500-25520 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रॉनिक्स: 63 पद

एलिजिबिलटी: इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स।

पे स्केल: 13500-25520 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

जूनियर इंजीनियर/ मकैनिकल: 18 पद

एलिजिबिलटी: मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष।

पे स्केल: 13500-25520 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

जूनियर इंजीनियर/ सिविल: 20 पद

एलिजिबिलटी: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष।

पे स्केल: 13500-25500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

अकाउंट असिस्टेंट: 8 पद

एलिजिबिलटी: बीकॉम या समकक्ष।

पे स्केल: 10170-18500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

ऑफिस असिस्टेंट: 6 पद

एलिजिबिलटी: बीए, बीएससी, बीकॉम या समकक्ष।

पे स्केल: 10170-18500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

स्टेनोग्राफर: 1 पद

एलिजिबिलटी: ग्रैजुएशन के साथ ऑफिस मैनेजमेंट में 1 साल का डिप्लोमा + शॉर्टहैंड स्पीड 80wpm, इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40wpm।

पे स्केल: 10170-18500 रुपये

एज लिमिट: 18-28 साल तक

 मेनटेनर: 311 पद

एलिजिबिलटी: आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी)

पे स्केल: 8000-14140 रुपये

एज लिमिट: 18-25 साल तक

सिलेक्शन प्रॉसेस: रिटन टेस्ट, साइको टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्किल टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। एडवरटिजमेंट नंबर nmrc/om/ hr/I/ 2016 पर क्लिक करें। अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं। स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com