मेक इन इंडिया की पहल: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में सी295 विमान की फैक्टरी का शुभारंभ करेंगे। मेक इन इंडिया के इस खास पहल में तीन दिनों के भारत दौरे पर आए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की ओर से सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी।
अपने गृह राज्य की यात्रा के दौरान मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी ने अक्तूबर 2022 में वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन की आधारशिला रखी थी। पीएमओ के मुताबिक, समझौते के तहत वडोदरा संयंत्र में 40 विमान बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस सीधे 16 विमान उपलब्ध कराएगी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगा।
वहीं एफएएल में विनिर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता, तथा विमान के संपूर्ण जीवन चक्र की डिलीवरी और रखरखाव तक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा। टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे।
अमरेली में भारत माता सरोवर की भी करेंगे शुरुआत
अमरेली में प्रधानमंत्री दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना राज्य सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गई है। मोदी विभिन्न रेल, सड़क, जल और पर्यटन परियोजनाओं सहित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal