मूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-NCR की रफ्तामूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, ये रास्ते हुए जामर, ये रास्ते हुए जाम

मूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, ये रास्ते हुए जाम

दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार रोक रखी है। वहीं ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है समय रहते ही लोगों को बाहर निकाल लिया।मूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-NCR की रफ्तामूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-NCR की रफ्तार, ये रास्ते हुए जामर, ये रास्ते हुए जाम

वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में जमीन धंस गई, जिससे उस रास्ते पर भी लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि बारिश के कारण सिर्फ सड़क यातायात प्रभावित हुआ हो बल्कि मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं। मेट्रो की रफ्तार भी धीमी पड़ी हुई है।

दफ्तर और स्कूल जाने के समय हुई इस बारिश से आज अधिकतर स्कूलों में रेनी-डे यानी बारिश होने के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई। वहीं दफ्तर जा रहे लोग या तो घर वापस चले गए या अब भी जाम में फंसे हुए हैं।

इन रास्तों पर जाने से बचें-
-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो बसें फंसी, ड्राइवर वाले गेट से निकले लोग
-सेक्टर 100 से एक्सप्रेसवे तक जाम
-मयूर विहार फेज के पास जाम
-बदरपुर से आश्रम तक जाम
-गीता कॉलोनी से पुश्ता रोड तक
-द्वारका में भी लगा भारी जाम
-मिंटो रोड पर भी भारी जाम
-गाजीपुर मंडी के पास लगा 3 किमी लंबा जाम
-दिल्ली से मोहन नगर के रास्ते पर आधे घंटे से भारी जाम लगा हुआ है
-एनएच 24 पर भी जाम
-सेक्टर 61 में दो ट्रक पलटे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com