सुपरहीरो स्पाइडरमैन के सह-रचयिता स्टीव डिटको का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।स्टीव डिटको का शव 29 जून को मैनहैटन, न्यूयॉर्क स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला और माना जा रहा है कि उनका निधन 2 दिन पहले हो गया था।हालांकि, उनके निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है।
स्टीव ने लेखक स्टैन ली के साथ मिलकर 1962 में स्पाइडरमैन की रचना की थी। स्टीव डिटको ने डॉक्टर ऑक्टोपस, सैंडमैन, लिजार्ड और ग्रीन गोबलिन जैसे स्पाइडर-मैन के क्लासिक किरदार बनाने में मदद की।