महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान महाराष्ट्र भूषण के लिए चुना गया है। विगत माह अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन तैयार किया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान महाराष्ट्र भूषण के लिए चुना गया है।
राम सुतार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन तैयार किया
विगत माह अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन तैयार किया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
सीएम फडणवीस ने कहा कि वह शतायु हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मुंबई में इंदु मिल स्मारक परियोजना में आंबेडकर प्रतिमा पर काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र भूषण के तहत 25 लाख रुपये और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है। अपने बेटे अनिल के साथ काम करने वाले सुतार कई प्रमुख परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं।
अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा तैयार की
स्टैच्यू आफ यूनिटी, अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, बेंगलुरु में भगवान शिव की 153 फुट ऊंची प्रतिमा और पुणे के मोशी में छत्रपति संभाजी महाराज की 100 फुट ऊंची प्रतिमा इसमें शामिल है।
मप्र के विजयदत्त श्रीधर को मिलेगा साहित्य वाचस्पति सम्मान
हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के 76वें अधिवेशन में वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व माधव राव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को साहित्य वाचस्पति सम्मान दिया जाएगा। गुजरात के आणंद में 21 से 23 मार्च के बीच हिंदी साहित्य सम्मेलन होने जा रहा है।
22 मार्च को आयोजित राष्ट्रभाषा परिषद के सभापति का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है। साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना पं. मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में वर्ष 1910 में हुई।
गणेश शंकर विद्यार्थी ने भी सम्मेलन की अध्यक्षता की
इसका उद्देश्य भारत में हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि का व्यापक प्रचार-प्रसार करना था। महात्मा गांधी, डा. राजेन्द्र प्रसाद, गणेश शंकर विद्यार्थी ने भी सम्मेलन की अध्यक्षता की है। मध्य प्रदेश से विष्णुदत्त शुक्ल, माधवराव सप्रे, माखनलाल चतुर्वेदी, सेठ गोविंद दास भी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं।
गोहत्या मामले में बार-बार अपराध करने वालों पर लगेगा मकोका
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि गोहत्या और गो तस्करी के मामले में बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राकांपा के संग्राम जगताप ने कही ये बात
राकांपा के संग्राम जगताप ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये इस मुद्दे को उठाया और कई ऐसे मामलों में आरोपित अतीक कुरैशी का जिक्र करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने आश्वासन दिया कि कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ अहिल्यानगर जिले में गो तस्करी के 20 मामले दर्ज हैं।