शिमोगा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की सुहाना सईद को आज सोशल मीडिया पर इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसने मुस्लिम होकर एक रिएलिटी शो में हिंदू धार्मिक गाना गाया. कट्टरपंथियों का कहना है कि सुहाना ये ना महसूस करें कि उन्होंने गाना गाकर कोई महान काम किया है, जो लोग 6 महीने के अंदर कुरान पढ़ लेते हैं वो सुहाना से ज्यादा हासिल कर लेते हैं.
वहीं दूसरी तरफ ना सिर्फ शो के जज ने बल्कि लोगों ने भी सुहाना के इस कदम की तारीफ की है. हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के ऐसे पांच बड़े गजल गायक जिन्होंने हिंदू धार्मिक गाने या भजन गए हैं. वो पांच बड़े नाम हैं आबिदा परवीन, राहत फतह अली खान, फरीद अयाज और अबु मोहम्मद, शफी मोहम्मद फकीर, उस्ताद बड़े गुलाम अली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal