कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुल्क को ऐसे कानून से बचाएं गृह मंत्री.
मुस्लिम इस देश के हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह आर्टिकल 14 के तहत प्रदान किए गए मूलभूत नियमों के मूल सिद्धांत के खिलाफ है.ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री को बचा लीजिये वरना उनका नाम हिटलर के साथ लिखा जाएगा. स्पीकर ने उनके इस बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया.
टीएमसी के सांसद सौगत राय ने कहा कि गृह मंत्री को लोकसभा में आए 6 महीने हुए हैं. ऐसे में उनको नियम के बारे में नहीं पता होगा. उनके इस बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया.
हंगामे के बाद राय ने कहा कि क्या आप हमें मारेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है.सौगत राय के बयान के बाद बीजेपी सांसद ने फिर शोर मचाया. जवाब में सौगत राय ने कहा कि आइए और मारिये हमें. आप लोग यही कर सकते हैं.