नई दिल्ली। मुस्लिम चेम्बर ऑफ कामर्स ने मुसलमानों से ईद-उल-अजह के मौके पर गायों की कुर्बानी नहीं करने की अपील की है। मतलब साफ है कि मुसलमान भी गोहत्या से बचना चाहते हैं।

साथ ही मुसलमानों से आपील की है कि वह गाय या अन्य पशुओं की कुर्बानी की तस्वीरें वीडियो, सोशल साइटों अर्थात फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर अपलोड नहीं करें।
सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने के लिए मुस्लिम चैंबर भी देश के सभी ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आपील करता है कि जहां गाय का वध गैरकानूनी है, वे राष्ट्रीय हित में अपने राज्यों में इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करें।