मुसलमानों की अगली पीढ़ी में डर पैदा करना चाहती है योगी सरकार: असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. एक खबर का हवावा देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बच्चों को हिरासत में लिया गया है.

ओवैसी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी की पुलिस हमारे बच्चों को निशाना बना रही है और उन्हें प्रताड़ित कर रही है क्योंकि वे हमारी अगली पीढ़ी में डर पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, बच्चों पर अत्याचार करना केवल यह दर्शाता है कि वे कितने भयभीत हैं. क्या हमारे बच्चों से बदला लिया जा रहा है?

ओवैसी 15 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्गा में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली को संबोधित करेंगे. ओवैसी ने एक ट्वीट में इस रैली में शामिल होने का आग्रह किया है.

इससे पहले ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कागज न दिखाने की चुनौती दी. ओवैसी ने कहा कि मैं दिल पर गोली खाने के लिए तैयार हूं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा.

मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि गोली मारें. दिल पर गोली मारिए क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com