मुश्किल घड़ी में खुद को ताकत देने के लिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने की काल भैरव की पूजा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही है. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपनी पूरी जान लगाकर छोटे भाई को इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. 15 अगस्त को श्वेता ने सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर रखी थी और दुनियाभर के लोगों से उसमें जुड़ने का आग्रह किया था. अब वे भगवान से सच सामने आने और इस मुश्किल घड़ी में खुद को ताकत देने के लिए दुआ कर रही हैं. श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भगवान की आरती कर रही हैं.

इस वीडियो में आप सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को काल भैरव की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी आरती करते देखेंगे. मूर्ति के साथ एक पंडित भी बैठे हैं. कोने में एक और बड़ी मूर्ति को भी देखा जा सकता है. श्वेता वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं- आज काल भैरव की पूजा की और उनसे मांगा कि वो हमें सच का रास्ता दिखाएं. इसके साथ ही श्वेता ने #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus ‬जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था. इस डिजिटल प्रेयर मीट के जरिए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की. इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद भी दिया.

श्वेता ने देश-विदेश से जुड़े लोगों की हाथ जोड़े हुए फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा- पूरी दुनिया से लाखों से भी ज्यादा लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना की. ये एक आध्यात्मिक आंदोलन है और यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी. उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट किया- दुआएं कुछ भी बदल सकती हैं.

शेयर की गई इन तस्वीरों में बाबा रामदेव से लेकर बच्चे-बूढ़े सभी शामिल नजर आ रहे हैं. हर कोई हाथ जोड़े सुशांत को न्याय के लिए प्रार्थना कर रहा है. सुशांत के लिए रखी ग्लोबल प्रेयर के लिए श्वेता ने लोगों से विनती की थी. उन्होंने कहा था हर कोई इस तरह की अपनी एक फोटो शेयर कर #GlobalPrayers4SSR में सहयोग दे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और करोड़ों लोगों ने इस प्रार्थना सभा में उन्हें सपोर्ट किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com