शिवपाल यादव के बाद अब मुलायम सिंह यादव ने भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपना वादा निभाते हुए पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन महीने में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने वादे को नहीं निभाया है. उन्हें पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए.
आगरा में इंडिया टुडे से खास बातचीत में मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने मुझसे पार्टी अध्यक्ष का पद तीन महीने बाद लौटाने के वादे के साथ लिया था, लेकिन अब वह अपना वादा नहीं निभा रहे हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा पहुंचे मुलायम ने कहा कि उन्हें किसी पद का लोभ नहीं है, लेकिन यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि वे अपना वादा क्यों नहीं निभा रहे हैं.
‘मुलायम को सेक्युलर मोर्चे के गठन की जानकारी नहीं’
हालांकि 2019 के चुनावों में सपा का नेतृत्व कौन करेगा के सवाल पर मुलायम ने टिप्पणी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में मीडिया को समय आने पर बता दिया जाएगा. वहीं मुलायम ने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव द्वारा सेक्युलर मोर्चे के गठन के बारे में जानकारी होने से भी इनकार किया.
बीजेपी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुलायम ने कहा कि देश के रक्षामंत्री में इतना दम होना चाहिए कि वह दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सके. उन्होंने कहा कि जब वह देश के रक्षामंत्री थे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था. साथ ही भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर पठानकोट तक क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस को अंजाम दिया. सपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार सो रही है और देश एक के बाद एक अपने बहादुर जवानों को खो रहा है.
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में व्यस्त बीजेपी
इसके अलावा मुलायम ने अयोध्या मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि बाबरी विध्वंस के बाद पुलिस फायरिंग में 16 लोगों की मौत पर दुख जताया.
मुलायम के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए आगरा में मौजूद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बनाने में व्यस्त है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्मान और विनम्रता को अपनाने की अपील की. शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना चाहिए ताकि 2019 के संसदीय चुनावों में पार्टी एक बार फिर जीत हासिल कर सके.
कॉलोनी-गांवों को गोद लें पार्टी नेताः उपमुख्यमंत्री
आगरा के नाग्ला तीन में सड़कों पर झाड़ू लगाने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को कॉलोनी और गांवों को गोद लेकर सफाई अभियान चलाना चाहिए. स्थानीय अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदल गई और सरकार की प्राथमिकता भी बदल गई है. अब जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा ताकी विकास के एकमात्र लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भू माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए.