मुरादाबाद नगर निगम ने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही हाउस टैक्स वसूली अभियान को तेज कर दिया है। निगम ने करीब 2.10 लाख करदाताओं को टैक्स बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार निगम ने 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है।
पिछले साल के हाउस टैक्स के बकायेदारों से 12 प्रतिशत ब्याज जोड़कर वसूली की जाएगी। निगम का दावा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार कर वसूली का आंकड़ा और बेहतर होगा। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में नगर निगम ने 85.37 करोड़ रुपये टैक्स वसूलकर रिकॉर्ड बनाया था।
इसे निगम प्रशासन एक बड़ी सफलता के रूप में देख रहा है। इसी सफलता को आधार बनाकर इस बार कर वसूली का 100 करोड़ रुपये तक का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले वर्ष जिन करदाताओं ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया, उन्हें इस बार 12 प्रतिशत ब्याज जोड़कर नया बिल भेजा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सभी पुराने बकायेदारों की सूची अपडेट कर उन्हें नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। निगम बकायेदारों के विरुद्ध इस बार भी सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी टॉप-25 बकायेदारों के नाम शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन में सार्वजनिक किए जाएंगे।
कर अधिकारी ने बताया कि बकायेदारों से पिछले वर्ष के टैक्स वसूले जाएंगे, टैक्स नहीं जमा करने पर निगम कुर्की, सीलिंग और विधिक कार्रवाई जैसे सख्त कदम भी उठाने से पीछे नहीं हटेगा। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि हाउस टैक्स व वाटर टैक्स के बिल सभी को भेजे जा रहे हैं।
बकायेदारों को ब्याज सहित टैक्स जमा करना होगा। इस बार 100 करोड़ रुपये का कर संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। पहली छमाही में ही 60 प्रतिशत के करीब टैक्स वसूलने की योजना है। इसके लिए बकायेदारों पर अभी से ही सख्ती दिखाई जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
