कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को पूछताछ के लिए उज्जैन के पुलिस ट्रेनिग सेंटर में रखा गया है.
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में विकास दुबे ने बताया कि उसे डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने आ रही है, इसलिए उसने फायरिंग की थी.
कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे ने बताया कि उसको छापेमारी की जानकारी पुलिस के सूत्रों से ही मिली थी. पुलिस के लोग उसके सम्पर्क में थे.
इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को पुलिस रेड के बारे मे काफी पहले से ही जानकारी थी. लिहाज़ा उसने अपने साथियों को पहले ही बुला लिया था. विकास दुबे ने अपने सभी साथियों से कुछ खतरा होने और हथियार लेकर आने को भी कहा था.
गैंगस्टर विकास दुबे का कहना है कि आमतौर पर उसके साथी वैसे भी हथियार लेकर ही आसपास जाते थे, लेकिन घटना के एक दिन पहले ही उसने लोगों को बोल दिया था कि हथियार लेकर आएं.
विकास दुबे ने पुलिस के लूटे हुए हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है. पुलिस विकास दुबे को रिमांड पर लेकर कानपुर सबूत ढूंढने जाएगी.
गैंगस्टर विकास दुबे का इरादा बेहद खतरनाक था. हालांकि घटना के बाद विकास दुबे डर गया था. उसका दावा है कि गोलियां चलाने के बाद उसे लगा था कि अब वो बुरी तरह फंस गया है.