दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ की गई पिटाई के मामले में समाजसेवी अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है . केजरीवाल को कोसते हुए अन्ना हजारे ने दो टूक कहा कि यह मारपीट किसी स्वार्थ को पूरा करने के लिए की गई है, क्योंकि जनसेवा में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सदन में ठहरे अन्ना हजारे ने मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आंदोलन के समय केजरीवाल को अहिंसा का पाठ पढ़ाया था. लेकिन आज जनसेवा की बजाय वह हिंसा कर रहे हैं, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. अन्ना ने यह भी कहा कि वे वह आम आदमी पार्टी के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे कि ऐसा बर्ताव दोबारा कभी ना हो.जनप्रतिनिधि जनता के सेवक होते है. उन्हें मिलजुल कर काम करना चाहिए .
बता दें कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट की. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है .आईएएस अधिकारियों ने केजरीवाल सरकार की बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा की है . उधर मेडिकल जाँच में अंशु प्रकाश को चोटें आने की पुष्टि हुई है . उप राज्यपाल अनिल बैजल ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal