मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में देश के आदर्श एवं मॉडल विकास खण्ड सेवापुरी का किया भ्रमण

  • सेवापुरी में स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेण्टर का निरीक्षण किया तथा आरोग्य मेले का अवलोकन किया
  • प्राइमरी विद्यालय के बच्चों के पठन-पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की
  • मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए
  • आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र, अमिनी का अवलोकन किया
  • लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराए, ट्राईसाइकिल का वितरण किया
  • पंचायत भवन सचिवालय में बने ग्राम प्रधान कक्ष, सभागार एवं कार्यालय का निरीक्षण, विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन
  • शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुगमता के साथ सुलभ कराने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में देश के आदर्श एवं मॉडल विकास खण्ड सेवापुरी का भ्रमण किया। उन्होंने सेवापुरी में स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेण्टर का निरीक्षण किया तथा आरोग्य मेले का अवलोकन किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के छोटे-छोटे बच्चों ने हिन्दी व गिनती की पढ़ाई कर मुख्यमंत्री जी को शिक्षा की गुणवत्ता को बताया। प्राइमरी विद्यालय के बच्चों के पठन-पाठन के बारे में मुख्यमंत्री जी ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 03 के छात्र अंश यादव से बातचीत की और हिन्दी-अंग्र्रेजी तथा उत्तर प्रदेश में स्थित जनपदों की संख्या के सम्बन्ध में सवाल पूछे। छात्र द्वारा संतोषजनक और सटीक उत्तर दिए जाने पर मुख्यमंत्री जी ने बालक की प्रशंसा की तथा शिक्षा की गुणवत्ता को सराहा।      

This image has an empty alt attribute; its file name is Press-1-16-644x460.jpg

मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा अधिकारियों को विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री जी ने आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र अमिनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड वितरित किए। साथ ही, दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल का भी वितरण किया। उन्होंने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास की प्रतीकात्मक चाभी भेंट की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह विकास खण्ड, सेवापुरी, वाराणसी की महिला सदस्यों को 02 करोड़ 28 लाख 01 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने ग्राम सचिवालय में बने ग्राम प्रधान कक्ष, सभागार एवं कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुगमता के साथ सुलभ कराने के निर्देश दिए।


 इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने श्रीमती सरिता, सुषमा, अंजू पटेल एवं वंदना पटेल की गोद भराई कार्यक्रम को सम्पादित किया तथा गौरांशी, यश, कौशल एवं आरुष का अन्नप्राशन भी किया। उन्होंने कहा कि धात्री महिलाएं अपने आहार में फलों और सब्जियों को प्रधानता दें और सब्जियां अपने घरों में उगाने का प्रयास भी करें।


इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
——

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com