(3)(244).jpg 392 सोमाली डाकूओं को जनवरी 2011 में अरब सागर में गिरफ्तार किया था । डाकूओं के पास से ak-47 गन, और दो रॉकेच लॉन्चर भी बरामद किए गए थे । डाकूओं पर हत्या की कोशिश का आरोप था लेकिन थाइलैंड मूल का एक व्यक्ति कोर्ट में गवाही देने नहीं आया ।

कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था । आरोपी समुद्री डाकू पहले ही 6 साल की सजा जेल में काट चुके हैं । लिहाजा एक साल बाद वह जेल से बरी हो जाएंगे । कोर्ट ने आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है।
(783).jpg 393 आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि भारत सरकार और सोमालियन सरकार के बीच एक MoU साइन हुआ है, जिसके तहत आरोपियों को उनके देश भेजा जा सकता है और वे बाकी बची सजा अपने ही देश में काटेंगे ।
करीब 200 समुद्री डाकू 2011 में गिरफ्तार किए गए थे, जो सभी अलग-अलग मामलों में आरोपी है । और जेल में बंद हैं । सेशन कोर्ट शुक्रवार को एक और इसी तरह के मामले में सुनवाई के लिए यही फैसला सुनाने का निर्णय लिया है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal