स्टार्टअप मीडिया.नेट करीब 60 अरब रुपये में बेचा
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अभी ज्यादातर ऐड टेक कंपनियों के हालात ठीक नहीं हैं। यहां तक कि मीडिया.नेट की प्रतिद्वंद्वी कंपनी इनमोबी भी मुश्किल दौर से गुजर रही है। इसे जापान के सॉफ्टबैंक से मदद मिली है। ऐसे में दिव्यांक और भाविन भाइयों ने इतनी बड़ी डील कर बड़ी बाजी मारी है।
मीडिया.नेट का संचालन कर रहे छोटे भाई दिव्यांक अपने पद पर बने रहेंगे जबकि बड़े भाई भाविन मुंबई स्थित कंपनी डायरेक्टी को संभालेंगे जो वेब कम्यूनिकेशंस और पेमेंट्स स्पेस के चार स्टार्टअप्स का संचालन करती हैं। इससे पहले भी दोनों भाइयों ने साल 2014 में बिगरॉक, लॉजिकबॉक्सेस और रेसलर क्लब जैसे डायरेक्टी डोमेन रजिस्ट्रेशन बिजनसों को नैसडैक में लिस्टेड इंड्यूरंस इंटरनैशनल ग्रुप को 160 मिलियन डॉलर में बेचा था।
छह साल पहले स्थापित मीडिया.नेट संयुक्त रूप से दुबई और न्यू यॉर्क से संचालित होता है जो याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों द्वारा पेश प्रासंगिक विज्ञापनों की तकनीकी रीढ़ के रूप में काम करती है। पिछले साल इसका रेवेन्यू 230 मिलियन डॉलर था।