मुंबई की मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सेलेब्रिटी भी इससे अछूते नहीं हैं. उनके काम पर भी मुंबई की बारिश का असर हो रहा है. सड़कों की खस्ताहाल हालत पर सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा भड़क रहा है.
बॉलीवुड ही नहीं टीवी सेलेब्स के शूटिंग शेड्यूल पर मुंबई की बारिश ने पानी फेर दिया है. स्वरा भास्कर, डायना पेंटी, राहुल ढोलकिया, नकुल मेहता, करणवीर बोहरा ने ट्विटर पर सरकार के विकास पर निशाना साधा है. सेलेब्स ने एक तरफ जहां सरकार को कोसा है, वहीं दूसरी तरफ आम नागरिकों के जज्बे की तारीफ की है.